सास-बहू की चाकू मारकर हत्या: घर से कैश और ज्वैलरी गायब
दिल्ली (Delhi) के शाहदरा इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ बदमाशों ने घर मे घुसकर सास-बहू की चाकू मारकर हत्या कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक हमले के वक्त घर में सिर्फ डॉली राय और उनकी सास विमला देवी मौजूद थी.
डॉली राय के दोनों बेटे दिल्ली से बाहर गए हुए थे. आज सुबह जब बच्चे घर वापस पहुंचे तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
फिर बच्चों ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर मे मां और दादी की खून से लतपथ पड़ी लाश देखी.
ये मामला सुभाष पार्क का है. घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम (Crime) और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर मौजूद हैं.
आपको बता दें आज सुबह करीब 4:20 बजे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक कॉल आई, जिसमें हत्या की सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान विमला देवी (70 वर्ष) और डॉली राय (45 वर्ष) के रूप में की गई.
दोनों महिलाएं घर में अकेली थी, जबकि सार्थक राय और शशांक राय दोनों पुत्र 2-3 दिनों के लिए बाहर गए हुये थे. इनका पूजा समग्री का पारिवारिक व्यवसाय है.
पुलिस के मुताबिक घर से ज्वैलरी और कैश गायब है. पुलिस का कहना हैं कि बदमाशों की घर मे एंट्री फ्रेंडली थी.
जिसकी वजह से वो आसानी से घर के अंदर जा सके. बदमाशों ने घर के पालतू कुत्ते को भी बांध दिया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News